सरायपाली
सरायपाली : ब्लॉक स्तरीय विभागीय समस्या निवारण शिविर आज
सरायपाली। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय विभागीय समस्या निवारण शिविर माधव राव सदाशिव गोलवलकर हायर सेकेंडरी विद्यालय सरायपाली में 4 नवम्बर को 5 बजे तक आयोजित किया गया है, जिसमें विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर उपस्थित होने की अपील की गई है। शिक्षा विभाग के कार्यरत कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने सेवा संबंधी एवं विभागीय समस्याओं को लेकर लिखित रूप से आवेदन कर सकते हैं, जिसका शिविर में यथासंभव त्वरित निराकरण किया जाएगा अथवा आवश्यक कार्य के लिए उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। इस दौरानल शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम समस्या के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे।