सरायपाली:कलेण्ड़ा नवरंगपुर मुंधा दर्रीपाली लांती में प्रवेश उत्सव मनाया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक शाला कलेंडा सिंघोड़ा में शाला प्रवेश उत्सव आदरणीय संकुल समन्वयक धरमसिंह पटेल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष आनन्दसिंह बरिहा एवं पंच नीला बरिहा, शिक्षक गुणवंत भोई, केशव साहू,नारायण प्रसाद गड़तिया, चंद्रभानु बरिहा, डिग्रीलाल नायक,देवप्रसाद चौहान, भोजराज बरिहा, वीरेन्द्र पटेल, प्रेमलाल बेश्रा, विजय सिदार, हरिलाल बरिहा,शांति पटेल , उच्च प्राथमिक शाला से ध्रुवचन पटेल, शशिभूषण रावल, खिरसागर नायक, निलेश साहू,हेमंत वर्मा, दिलीप विशाल सर तथा आगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्वशी बारिक, सहायिका सुशीला नाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता वैष्णव एवं
सहायिका पद्मिनी यादव आदि उपस्थित थे l जिसमें सभी बच्चों , पालकों एवं संकुल के सभी शिक्षकों को न्योता भोज कराया गया l जिसमें सभी को भोजन के साथ खीर, मीठा, पनीर सब्जी, पापड़, सलाद ,टमाटर चटनी की व्यवस्था शासकीय प्राथमिक शाला कलेंड़ा के प्रधान पाठक श्रीराम छत्रे, कार्तिकराम बारिक, कु.लेखा नागवंशी के द्वारा न्योता भोज दिया गया l सभी शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाने के पश्चात संकुल केंद्र कलेंडा सिंघोड़ा में एक साथ सभी मिलकर सामूहिक शाला प्रवेश उत्सव को तिहार के रूप में धूमधाम से मनाया गया l सभी के द्वारा मुक्त कंठ से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं एफएल एन के लक्ष्यों ,उद्देश्यों को बच्चों के हित में लागू करने का संकल्प लिया । हिन्दी एवं गणित शिक्षण पर विशेष जोर देने हेतु संकल्प लिया गया l पैकिन जोन को अब्बल बनाने हेतु संकल्प लिया गया l स्वादिष्ट भोजन बनाने वाले रसोईया सविता यादव, मीना सेठ एवम स्वीपर बोदराम दीप का सराहना की गई।इस आयोजन से बच्चों,पालकों एवं संकुल के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। संकुल के सभी शिक्षकों के मुख्यआतिथ्य में गणवेश, पाठ्यपुस्तक , नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल,कॉपी , पेन दिया गया l शिक्षकों के द्वारा संकुल को एकता की भावना के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षण पर विशेष जोर देने की बात कहा गया l अंत में आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक धरम सिंह पटेल जी के द्वारा किया गया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला नवरंगपुर में प्रधान पाठक दीपक पटेल के द्वारा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपाली में प्रधान पाठक शांति पटेल ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में प्रधानपाठक शीला विश्वास एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का पगड़ी से स्वागत कर गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक दिया गया। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लांती में प्रधान पाठक सत्यम पटेल एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया।