शांतिपूर्ण ढंग 268 मतदान केंद्रो में हुआ मतदान
काकाखबरीलाल,सरायपाली.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज सुबह 8 बजे से 5 बजे तक ब्लॉक में विधानसभा के 268 मतदान केंद्रो में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. 8 मतदान केंद्रो के व्हीव्ही पेट खराब होने से बदलने में लगभग एक से डेढ़ घण्टा का समय लगा. जिससे कुछ मतदाताओं में नाराजगी देखी गई. समाचार लिखे जाने तक पूरे विधानसभा में 83 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
झिलमिला स्थित संगवारी मतदान केंद्र एवं आदर्श मतदान केंद्र के अलावा ग्राम बैतारी का आदर्श मतदान केंद्र भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा अर्जुण्डा, कुटेला, हर्राटार, मुण्डपहार को भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. सुबह से ही ग्रामीण अंचल में दैनिक मजदूरी करने वाले महिलाएं वोट देने के लिए अपने मतदान केंद्रो में पहुंची थी, कई गांव में सुबह से ही लाईन लगना शुरू हो गया था. कुछ मतदान केंद्रो में व्हीव्ही पेट खराब होने से मतदाताओं को हताश होते भी देखा गया. खराब व्हीव्ही पेट को कुछ ही समय में बदल भी दिया गया. उनके जगह पर नया मशीन लगाया गया. जैसे माधोपाली में 40 डेमो वोट पड़ने के बाद व्हीव्ही पेट अचानक बंद हो गया. जिसे विभाग को सूचना देकर बदलवाया गया. इसी तरह कुसमीसरार, कोटेनदरहा, पलसाभाड़ी, टूटीकोना, खोखेपुर, भुथिया और मोहदा के भी व्हीव्ही पेट मशीन बदले गए.
110 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान
संवेदनशील मतदान केंद्रो में सुरक्षा को लेकर जवानों की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. सुबह से ही निर्धारित मतदान केंद्रो में एवं उनके आस-पास सर्चिंग करते भी देखा गया. वोट देने के लिए नए मतदाता काफी उत्सुक होकर मतदान करने के लिए पहुंचे और वोट देने के पश्चात वहां बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी लेते भी देखे गए. वहीं कनकेवा के 110 वर्षीय बुर्जुग माधव पटेल, माधोपाली में 95 वर्षीय मोंगराबाई एवं 90 वर्षीय पीलीबाई ने भी उम्र के इस पड़ाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मल्दामाल में एक पार्टी के प्रत्याशी द्वारा इव्हीएम मशीन बदलने का आरोप लगाया गया. जिसकी शिकायत एसडीएम सरायपाली से उनके द्वारा की गई है. चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले ग्राम पंचायत गेर्रा के आश्रित ग्राम कालीदरहा के ग्रामीणों ने भी आज निर्धारित समय पर मतदान में भाग लिया. पूर्व अनुविभागीय अधिकारी नुपुर राशि पन्ना ने भी यहां आकर मतदान किया.