सरायपाली : हमारा जमीन है कहकर बांस के डंडे से मारपीट
अशोक बाई सिधार ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लाखनपाली में रहती है खेती किसानी करती है कि मेरे ससुर श्रीराम पिता बाबू साहेब सिदार के नाम पर स्वयं की भूमि खसरा नं. 211/2 रकबा 0.6300 हेक्टेयर जमीन है जिस पर महेश सिदार , दुर्गावती व संतोषी जगत जबरन कब्जा कर धान फसल बो दिये हैं। धान फसल को काटने के बाद दिनांक 23/05/2022 के सुबह 07.00 स्वयं एवं मेरे ससुर उक्त खेत में जाकर मेड़ का काम कर रहे थे तो उक्त व्यक्तियों द्वारा आकर हमारा जमीन है कहकर मेरे एवं मेरे ससुर के साथ गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये एवं महेश के द्वारा बांस के डंडा से मेरे ससुर श्रीराम को मारा है जिससे दोनों पैर और दोनों हाथ में चोट लगा है। घटना के बारे में घर आकर मेरा बेटा उमाशंकर को बताई तब उमाशंकर मेरे ससुर को ईलाज कराने सरायपाली लेकर आया है पुलिस ने प्राथिया कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.