बसना
बसना :अवैध धान खपाने का प्रयास, हुई कार्रवाई
बसना सरायपाली एसडीएम हेमंत नंदनवार के निर्देशन में बसना तहसीलदार बघेल, खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा एवम बसना मण्डी की टीम के साथ खरीदी केंद्र अकोरी पहुंचे। जहां रामनाथ पिता लक्ष्मण ग्राम पलसापाली द्वारा स्वयं के 120 पैकेट धान के अलावा 135 पैकेट धान क्रय कर कुल 255 पैकेट धान को खपाने का प्रयास कर रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर जब्त कर अंकोरी सोसायटी खरीदी प्रभारी छेदु राम निषाद के सुपुर्द में दिया गया। इस कार्यवाही में बसना तहसीलदार बके साथ खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा व बसना मण्डी उपनिरीक्षक दिनेश साहू, वाहिद दयाला शामिल रहे।