महासमुंद
खल्लारी ब्रेकिंग:26 बोरी खाद चोरी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
शुकदेव वैष्णव, महासमुंद:-खल्लारी थाना क्षेत्र अंर्तगत गौरव ग्राम बी.के.बाहरा में प्रार्थी अर्पित साहू के रिपोर्ट पर 26 बोरी खाद चोरी के मामले में गांव के ही तीन युवक सोमनाथ निषाद (23वर्षीय), गैन्दराम निषाद (24वर्षीय), नागेश्वर ध्रुव (25 वर्षीय) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपीयों पर धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपीयो से जब्त खाद की कीमत 14 हजार 8 सौ 30 रूपये तक आंकी गई है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरिक्षक भागवत ठाकुर, सुकलाल जगत, आरक्षक उमेश साहू संहित आदि पुलिस के जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई है।