संसदीय सचिव ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्ता प्रभारियों की बैठक
शुकदेव वैष्णव, बसना:-भारतीय जनता पार्टी मंडल गढ़फुलझर के शक्ति केंद्र अकोरी में सात मतदान केंद्र अंकोरी पलसापाली परगला बीरसिंगपाली कायतपाली लमकसा पीलवापाली ग्राम के भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्ता प्रभारियों की बैठक ली गई बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा बसना के विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी श्री ओमप्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक महासमुंद एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री ओमप्रकाश चौधरी जी के द्वारा समस्त गांव के पत्ता प्रभारियों से ग्राम की जानकारी ली गई तथा आने वाले चुनाव हेतु चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई वहीं श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी के द्वारा भाजपा शासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
एवं क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यकर्ताओं को विजय श्री दिलाने हेतु भाजपा जिंदाबाद के नारे के साथ संकल्प दिलाया गया सभा को मंडल अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा भी संबोधित किया गया समस्त पत्ता प्रभारियों द्वारा भाजपा के पक्ष में 70 से 80% तक भाजपा के पक्ष में मतदान कराने हेतु आत्मविश्वास से भरे नजर आए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी श्री ओम प्रकाश चौधरी जी जितेंद्र त्रिपाठी राजेंद्र पटेल हरजिदर सिंह हरजू नरेंद्र पेंटर महेंद्र प्रधान हीरालाल साव किशोर साहू सरपंच मोतीलाल सरपंच मुरली नायक रेशमनायक मनबोध नायक बंसी ठाकुर ब्रह्मा नागेश जयपथ चौहान दीपक जगत शियलाल रणबीड़ा युगल खूटे गौरचंद प्रधान चमरू बारीक धर्मराज प्रधान संजय भोई जगदीश दीप गौतम प्रधान चंद्रमणि संतराम यादव किशोर साहू नीलध्वज यादव जयकृष्ण प्रधान सुफल जगत सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।