बसना
बच्चों ने किया वृक्षारोपण
शुकदेव वैष्णव,बसना- शा.प्रा.शा.बंसुला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके अन्तर्गत स्कूल परिसर के चारों ओर नीम,आम,गुड़हल,नीलगिरी के अनेकों पेड़ नर्सरी से लाकर लगाये गये।प्रधान पाठक श्री रमेश शर्मा सर के नेतृत्व में प्रवीर बेहेरा,अनिता साहू,उषा ठाकुर,सीता साहू एवं पुष्पाजंली बगर्ती का विशेष सहयोग रहा।इस पर बाल केबिनेट के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।