पिरदा में महाविद्यालय, भैरोपुर में पशु औषधालय, गनेकेरा में मिनी स्टेडियम
क्षेत्रवासियों ने रूपकुमारी का माना आभार
बसना। छत्तीसगढ़ राज्य के वित्तीय बजट 2018-19 में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अनुसंशा पर बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी देते हुए बजट में शामिल किया गया है। जिनमे क्षेत्र की पुरानी एवं महत्वपूर्ण मांगे शामिल है। पिरदा में नवीन महाविद्यालय, भैरोपुर में नवीन पशु औषधालय, गनेकेरा में मिनी स्टेडियम, नगर पंचायत बसना को पेयजल आवर्धन कार्यो हेतु 5 करोड़ 17 लाख, नगर पंचायत पिथौरा को 4 करोड़ 21 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा, बम्हनी एवं सल्डीह में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सृजन, ग्राम भुकेल में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन हेतु 1 करोड़ 21 लाख, ग्राम बम्हनी में प्राथमिक शाला भवन हेतु 11.48 लाख, ग्राम पिलवापाली (देवरी) एवं जबलपुर के पूर्व माध्यमिक शाला से हाईस्कूल उन्नयन, ग्राम छिबर्रा, गोपालपुर एवं जम्हर के हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी में उन्नयन, चैनडीपा परसवानी रोड से रिखादादर मार्ग पर सड़क निर्माण, पकड़ीपाली चौक से अकलतरा परसवानी सड़क मार्ग, बगारदरहा से जेराभरन सड़क मार्ग, सिंघनपुर से जातापारा से अकलतरा परसवानी सड़क मार्ग, देवसराल से सानटेमरी सड़क मार्ग, इंदरपुर से शंकरपुर सड़क मार्ग, सल्दीह से शंकरपुर सड़क मार्ग, नवागांव पंचायत से नवागांव स्कूल सड़क मार्ग, बसना से खतखटी सड़क मार्ग, सांकरा से परसवानी मार्ग उन्नयन 15.5 किलोमीटर, बसना से पदमपुर मार्ग उन्नयन 14.8 किलोमीटर, पिरदा से चनाट मार्ग उन्नयन 15 किलोमीटर, तोषगांव-तोरेसिंगा-गढ़फुलझर-सल्दीह मार्ग उन्नयन 13.4 किलोमीटर शामिल है। साथ ही लोवर जोंक बैराज के बायीं तट पर नहर निर्माण कार्य हेतु 27 करोड़, बैगनडीह व्यपवर्तन का निर्माण हेतु 3 करोड़, सिरको जलाशय में नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य हेतु 6 करोड़ जैसे बहुप्रतिक्षित विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है। जिससे क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष है। ज्ञात हो कि श्रीमती चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय है। जनता से उनका सीधा संपर्क है। क्षेत्र में हो रहे विकास में उनकी अहम भूमिका है। महत्वपर्ण विकास कार्यो को बजट में शामिल किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने रूपकुमारी का आभार माना है।