शिवसैनिको ने शहर भर मे मचाई धूम, उत्साह पूर्वक मनाया गया शिवसेना स्थापना दिवस
रामकुमार नायक।रायपुर- आज 14 जुलाई को शिवसेना रायपुर इकाई द्वारा शिवसेना के प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार का प्रदेश कार्यालय मे भव्य स्वागत किया गया। शशांक देशमुख ने जानकारी देते हुये बताया है कि यह शिवसेना का 34वाँ स्थापना दिवस था। और श्री परिहार ही एक मात्र छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र है जिन्होने अपना जीवन जनता के नाम व्यतीत कर दिया। श्री परिहार समेत शिवसेना के संस्थापक सदस्यो ने 14 जुलाई 1984 को शिवसेना की स्थापना की थी। इस वर्ष भी बहुत ही धूम धाम से प्रदेश कार्यालय मे स्थापना दिवस मनाया गया है साथ ही साथ सभी शिवसैनिको ने हिन्दु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर कसम खायी है कि छत्तीसगढिया राज लाकर रहेंगे। पूरे शहर मे जगह जगह शिवसैनिको ने मिठाई फल वितरण, केक काटकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। साथ ही साथ प्रदेश कार्यालय शिवसेना मे भगवा ध्वज लहराकर एक नयी विकास लाने का आगाज जाहिर की है।
इस दौरान प्रमुख रूप से श्री धनंजय सिंह परिहार, मधुकर पाण्डेय, सुनील नागरकर, सुनील कुकरेजा, अनिरूद्ध सिंह, रेशम जांगडे, विकास ठाकुर, एच एन सिंह, भरत नायक, अनीष ठाकुर, राहुल सोनवानी, राज वर्मा नेहा तिवारी प्रफुल साहू, राजा तोडे समेत सैकडो शिवसैनिक उपस्थित थे।सभी शिवसेना द्वारा जय भवानी-जय छत्तीसगढ़ का नारा भी लगाया गया।
उपयुक्त जानकारी शशांक देशमुख प्रदेश उपाध्यक्ष युवासेना से मिला।