रायपुर(काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 28 नवम्बर को सुबह 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। इसमें धान खरीदी की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
धान खरीदी पर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि धान खरीदी पर सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। इसके अलावा स्कूल खोलने को लेकर भी कैबिनेट की बैठक फैसला होने की उम्मीद है। फिलहाल 30 नवम्बर तक प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
30 नवम्बर तक प्रदेश के स्कूल बंद
मुख्यमंत्री पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति जब तक सामान्य नहीं होगी, तब तक स्कूल नहीं खोले जायेंगे। बैठक में शांति नगर पुनर्विकास योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा।