शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न
काकाखबरीलाल@पिथौरा। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला हरदी संकुल केंद्र कौहाकुड़ा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शास.प्राथ.शाला हरदी के सदस्यों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था। जो बुधवार 23 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों को शाला का भौतिक विकास करना,बच्चों में दक्षता लाने में सहयोग करना, शाला प्रबंधन व विकास समिति का गठन ,उसके कार्य तथा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रशिक्षक पालेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा विस्तार से जानकारी देकर सदस्यों एवं पालकों को जागरूक किया गया। सभी सदस्यों ने रूचि के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अल्लाह निषाद, उपाध्यक्ष दीपचंद कुर्रे,चेतना डोंगरे,परशु पटेल पंच, घनश्याम पटेल शिक्षाविद्,मनबोध मिरी,पुनीतराम कुर्रे, उदल निषाद,वेदबाई ध्रुव,अनुसुईया ध्रुव,देवकुंवर ध्रुव आदि का योगदान रहा ।आभार प्रदर्शन शिक्षक सेवकराम दीवान द्वारा किया गया ।