स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया गया
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। समीपस्थ ग्राम हरदी के शास.प्राथ.शाला मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है दिवस के तारतम्य मे सभी स्कूली बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई का अभियान चलाया गया । प्रधान पाठक पालेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा भोजन के पहले व शौच के बाद हमे हमेशा साबुन से हाथ धोना चाहिए क्योंकि अधिकांश बीमारियों की जड़ अस्वच्छता ही होती है इसलिए हमे अपने शरीर के साथ – साथ अपने आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ रखना चाहिए । शिक्षक सेवकराम दीवान द्वारा बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के संदर्भ मे शाला प्रांगण एवं अपने – अपने घरों की साफ – सफाई करने को दिनचर्या मे शामिल करने के लिए कहा गया । हमें सार्वजनिक जगहों हैंडपंप , तालाब , कुंआ व सरकारी भवनों को भी स्वच्छ रखना चाहिए । शिक्षक नितेश साहू द्वारा साबुन से हाथ धुलाई की महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर योगेश निषाद ,यशवंत निषाद,कु.मानकी ध्रुव, वासुदेव साहू ,रोशनी मिरि,भूमिका निषाद,सोहन कुर्रे ,कु.इंदु चक्रधारी ,निर्भय गोस्वामी आदि सभी बच्चों का सराहनीय योगदान रहा ।