संपत के सेवा समर्पण यात्रा में पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा हुए शामिल,श्री रामचंडी मंदिर से शुभारंभ हुआ सेवा समर्पण यात्रा…
काकाखबरीलाल,बसना। नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में अंचल के सर्वांगीण विकास हेतु 65 दिवसीय सेवा समर्पण यात्रा का का शुभारंभ रविवार 1 जुलाई से किया गया।
इस अवसर में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल एवं अंचल के लोगो ने श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर में पूजन कर यात्रा शुभारंभ हेतु माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने मंदिर के ज्योति कलश भवन का भूमि पूजन भी किया व भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपए की घोषणा उन्होंने की। इस अवसर पर कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिचरण प्रधान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे एन के अग्रवाल बसना मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल पिरदा मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रधान.साकरा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा सहित सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
गांव-गांव में लगाये गए पौधे
सेवा समर्पण यात्रा के दौरान फुलझर क्षेत्र से होते हुए ग्राम नानकसागर, ठाकुरपाली, बिरसिंगपाली में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए गए। इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा ने भी अतिथियों के साथ नानकसागर में पौधे लगाए। जिसके पश्चात नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल ने बुजुर्गो का साल-श्रीफल से स्वागत कर सम्मान किया गया। प्रतिभाशाली छात्र व छात्राओ, बेटियो का पद पूजन कर प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानीत किया। इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।