छत्तीसगढ़

बाइक सवार दो लोगों के साथ मवेशी की जान बाल-बाल बच गई

परसों शनिवार शाम परसदा पुलिस लाइन के सामने बाइक सवार दो लोगों के साथ मवेशी की जान बाल-बाल बच गई। शाम करीब साढ़ेे छह बजे बाइक से तुमगांव की ओर जा रहे दो लोग परसदा पुलिस लाइन के सामने सडक़ किनारे बैठे गाय से टकरा गए। बाइक मवेशी को करीब तीन मीटर घसीटते हुए आगे जाकर गिर गई। इससे बाइक चालक तो बच गए लेकिन गाय के पैर में चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बाइक सवार को उठाने के साथ ही घायल मवेशी को भी किनारे किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के बाद सडक़ में करीब दर्जनभर मवेशी खड़े रहते हैं जिससे बाइक चालक आए दिन हादसे का शिकार होते हैं। इसमें मवेशी भी घायल होते हैं।

मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व जिले की पुलिस ने सडक़ किनारे बैठे मवेशियों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए उनके गले में रेडियम पट्टा लगाया था ताकि लाइट पडऩेे पर मवेशी नजर आ जाए और लोग अलर्ट हो जाएं।
लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह अभियान ठंडा पड़ गया। सडक़ पर अभी भी कई मवेशी हैं जिनके गले में रेडियम पट्टा नहीं लग पाया है, जिससे हादसे हो रहे हैं। हालांकि पुलिस की सक्रियता से हाईवे में मवेशियों की वजह से होने वाले हादसों में कमी आई है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!