प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज 5 दिनी दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही… बदलाव की सुगबुगाहट जोरो पर
प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज 5 दिनी दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं. डी पुरंदेश्वरी 3 दिन बस्तर में और 2 दिन रायपुर में रहेंगी. डी. पुरंदेश्वरी के दौरे के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों के जिला अध्यक्षों में भी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि संगठन स्तर पर कुछ भाजपा जिला अध्यक्षों की शिकायतें पहुंची है. पुरंदेश्वरी बस्तर के अलग अलग जिलों में कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. साथ ही बूथ स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा भी करेंगीं. कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर जिले के विधानसभा वार सभी जगहों में बैठक लेंगी और मार्गदर्शन देंगी. डी पुरंदेश्वरी जगदलपुर एयरपोर्ट से दंतेवाड़ा के रवाना होंगी.बस्तर दौरे के दौरान वहां पिछले जगदलपुर में कांग्रेसी पार्षद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाला करने का मुद्दा उठाया जाएगा. केदार कश्यप सहित अन्य भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी. आने वाले दिनों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किस तरह से बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा, इसकी रणनीति भी बनाई जाएगी. 22 और 23 फरवरी को पुरंदेश्वरी रायुपर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी. इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने और संगठन को बूथ लेवल तक मजूबती पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पिछले दिनों पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर कांग्रेस सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का मुद्दा उठाकर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन पर विचार-विमर्श हो सकता है.