छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 1 सूत्रीय मांग 109000 सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए 5 दिसंबर 2021 को रायपुर के कलेक्टर गार्डन में महाबैठक कर निर्णय लिया गया था कि 11 व 12 दिसंबर 2021 को ब्लाक मुख्यालयों में हड़ताल कर मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा जायेगा । साथ ही प्रांतीय योजना अनुसार 13 दिसंबर को रायपुर में विधानसभा घेराव व 14 दिसंबर को रायपुर के बुढ़ातालाब में जब तक मांग पुरा नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा ।
इसी तारतम्य में ब्लाक पिथौरा के जनपद पंचायत परिसर में 2 दिवसीय धरने पर बैठे सहायक शिक्षक साथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पुजा व राष्ट्रगान के साथ किया गया । ब्लाक प्रवक्ता प्रदीप पटेल ने कहा छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक विगत लगभग 25 वर्षों से एक ही पद कार्यरत हैं जिन्हें ना ही पदोन्नति और ना ही क्रमोन्नति वेतनमान मिला है वहीं व्याख्याता एवं शिक्षक के वेतनमान में समानुपातिक अंतर है जबकि शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतन में बहुत अधिक अंतर है जो कि नियुक्ति तिथि में समानुपातिक था । श्रीमती स्वाति मंडल ने कहा आज से हम लोग आंदोलन का शंखनाद कर रहे हैं और जब तक हमारी मांग शासन नहीं मानेगी हम आंदोलन से पीछे नहीं हटने वाले । ब्लाक अध्यक्ष तुलसी पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 4 सितंबर 2021 को सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को स्वीकार करके एक नियत समय 90 दिन के लिए कमेटी बनायी गयी थी लेकिन आज पर्यंत तक 3 माह पूर्ण हो जाने पर भी उक्त कमेटी का रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपा गया है और ना ही हमारी वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कोई पहल किया गया है । कार्यक्रम को निम्न वक्ताओं ने भी संबोधित किया किशोर पटेल, उत्तम जोशी,लोकनाथ डड़सेना,चिंताराम साहू,केशव पटेल,खेमराज यादव,श्रीमती मंजूलता जांगड़े,कुबेर कुमार देवता,श्रीमती चंद्रिका साहू,अरूण चंद्राकर,मेहत्तर सिंह देवांगन ,श्रीमती नीरा कुमार ,श्रीमती कुसुमबाला आदि वक्ताओं ने संबोधित किया । धरना स्थल से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । कार्यक्रम में जनरल विपिन रावत व अन्य सैनिकों के शहादत पर उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डोलामणि साहू व दुर्वासा गोस्वामी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष उमेश दीक्षित , ब्लाक सचिव दिनेश प्रधान, रोशन डड़सेना, श्यामकुमार पटेल,गजेन्द्र पटेल, चित्रसेन ग्वाल,नितेश साहू ,श्रीमती सरस्वती साहू ,उदय बरिहा,अशोक ठाकुर,कुबेर कुमार देवता ,परशुराम भोई,अजय पटेल ,गोपीनाथ चौधरी,अमरजीत नायक ,रेखराम पटेल ,पालेश्वर ठाकुर चूड़ामणि साहू, भूपेंद्र वर्मा, भोजराम साहू, प्रभा किरण ध्रुव , गंगा पैकरा तुलाराम राणा,योगेश बढ़ई ,हरिशंकर पटेल सहित सैकड़ों शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।