छत्तीसगढ़

बागबहारा: जंगल में जुआ खेल रहे 9 यूवक धरे गए

बागबाहरा के ग्राम जामगांव के जंगल में जुआ खेल रहे 9 युवकों को साइबर सेल व बागबाहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास से टीम ने 75950 रुपए, मोबाइल एवं 5 बाइक बरामद की है। आरोपियों में ग्राम कमरौद भीमखोज निवासी प्रताप सिंह 42, ग्राम हरनादादर निवासी सुभाष सिंह 48, ग्राम खट्टी निवासी महेंद्र कुमार 35, ग्राम कसहीबाहरा थाना खल्लारी निवासी नीलकंठ मानिकपुरी 52, ग्राम कलमीझर तेंदूकोना निवासी चन्द्र कुमार 46, ग्राम जुनवानीकला निवासी योगेश कुमार 25, ग्राम मामा भांचा निवासी गुलशन कुमार 26, लुकुपाली निवासी प्रांजल ठाकुर 32 एवं राजू जैन उर्फ  खेमराज जैन 35 साल शामिल हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!