रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका खबरीलाल
बसना।बाईपास फोर लाइन गनेकेरा मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के नीचे गनेकेरा मार्ग को ठेकेदार ने ब्रीज के नीचे की जगह खोद कर गनेकेरा मार्ग से नीचे कर दिया है जिससे हर बारीश में इस पुल के नीचे दो फीट पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों को यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।
इसकी शिकायत बार बार आम आदमी पार्टी बसना के संयोजक संकल्प दास फोर लाईन के ठेकेदार नागेश्वर राव से कर चुके थे परन्तू कोई कार्यवाही नहीं हुई परन्तू आज बसना प्रत्यासी घोषित होने के पश्चात संकल्प दास जी ने फोर लाईन के ठेकेदार से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा अन्यथा चक्चा जाम करने की चेतावनी दी जिस पर ठेकेदार ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपने इंजिनियर कृष्णा को भेज जगह का मुआयना करवाया तथा इंजीनियर ने एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का वादा किया है इस अवसर पर बसना प्रत्यासी संकल्प दास, चुनाव प्रभारी बसना आशिक हुसैन,केन्द्रीय पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मौजूद थे।