सरायपाली : बाईक की ठोकर से युवक की अगुठा कटकर हुआ अलग मामला दर्ज
भूपेंद्र पोर्ते ने सरायपाली आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम शीतलपुर थाना बसना का रहने वाला है । ट्रक ड्रायवर है । दिनांक 13.05.2022 को अपने ट्रक को खड़ी करके मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06GQ8754 में उमेश दास के साथ खाना लेने के लिए बस स्टैण्ड सरायपाली आया था और खाना लेकर करीबन 09/30 बजे रात्रि में वापस जा रहे थे कि कन्या शाला के सामने पहुंचे थे कि विपरित दिशा से आ रहे हिरो सुपर स्प्लेंडर क्र. CG06GM 0654 के चालक हेमसागर साहू पिता स्व. दोलो कुमार साहू उम्र 24 साल जाति तेली सा. मुंधा थाना सरायपाली द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे बायें पैर के अंगूठा कटकर अलग हो गया व दाहिने हाथ में चोट लगा है तथा मेरे पीछे बैठे उमेश दास के दाहिने पैर के तलवे में चोट लगा है व मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.