- सारंगढ़ से ओमकार केशरवानी की रपट सारंगढ़ । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा सारंगढ़ के सौजन्य से साप्ताहिक , दैनिक बाजार में मीठा जल व चरण पादुका वितरित किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा किरण टिबरवाल के निर्देश पर , प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया के आदेश पर , सारंगढ़ शाखा अध्यक्ष श्रीमती मधु केजरीवाल के मार्गदर्शन में , श्रीमती शीला गर्ग , श्रीमती पूनम शर्मा प्रवक्ता , श्रीमती आशा अग्रवाल , श्रीमती कमलेश धनानिया उपाध्यक्ष , श्रीमती दुर्गा धनानिया , श्रीमती सुमन केजरीवाल , श्रीमती शोभा केजरीवाल सचिव , श्रीमती लता धनानिया प्रवक्ता , श्रीमती बबली सुल्तानिया के द्वारा साप्ताहिक दैनिक बाजार में लगभग 5000 लोगों को मीठा जल और चरण पादुका का वितरण किया गया । इस कार्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अन्य पदाधिकारियों के साथ ही साथ मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक घनश्याम सुल्तानिया और अध्यक्ष विनय अग्रवाल के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । यह कार्यक्रम 10 बजे आरंभ होकर दिन के 1 बजे समाप्त हुआ । अग्रवाल महिलाओं के इस पुनीत कार्य पर नगरवासी बधाई ज्ञापित कर रहे हैं । चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर केजरीवाल ने और अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के इस अच्छे कार्य के लिए बधाई ज्ञापित की है ।
Leave a Reply