पिथौरा

शहिद हुए जवानों को पिथौरा युवा कांग्रेस ने नम आंखों से दी श्रधांजलि


अनुज अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा ग्रामीण । बीजापुर में हुये नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुये पिथौरा युवा काँग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कौशल रोहिला के नेतृत्व में पिथौरा शाहिद स्मारक में जवानों को नमन आँखो से केंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी जिसमे मुख्य रूप से जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष मुकेश यादव जी ,काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता श्री अनन्त सिह वर्मा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर सिह छाबड़ा जी ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला के नेतृत्व काँग्रेस प्रदेश सचिव सनी रोहिल्ला जी ब्लाक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला जी , दिनेश नामदेव, पीसीसी आईटी सेल प्रदेश सहसचिव अभय सिंह सोनवानी, वेद प्रकाश देवदास, गीतेश चौधरी, कुणाल दास, लक्ष्मण उजाला, पुष्परा डडसेना, जयंत सिंहा, देवेश राजपूत, विनय शर्मा, अनुज अग्रवाल, राकेश प्रजापति भोजराज पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!