सरायपाली
थाना सरायपाली में पदस्थ कोरोना संक्रमित आरक्षक की मौत
(सरायपाली) . प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वही आज महासमुंद जिले में आरक्षक अंतर यामी रौतीया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. सप्ताह भर पहले हुई जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. महासमुंद से इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दम दोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक कुछ वर्ष पहले पिथौरा थाना में रिडर के पद पर पदस्थ था. वर्तमान में सराईपाली थाना में पदस्थ था. कोरोना से मौत के बाद जिला पुलिस परिवार में शोक की लहर है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.