नंदकिशोर अग्रवाल/काकाखबरीलाल /पिथौरा. ब्लाक युवा कांग्रेस पिथौरा के द्वारा में उत्तर प्रदेश के हाथरस में बहन मनीषा के साथ जो बर्बरता हुई दरिंदों के द्वारा उसका बलात्कार किया गया उसकी जीभ काट दी गई उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई और उसके ऊपर बर्बरता की सारी हदें पार किया गया एवं पुलिस के द्वारा उसे परिवार को ना देकर रात के अंधेरे में जला दिया गया और जब राहुल गांधी जी उस पीड़ित परिवार से मिलने गए तो उत्तर प्रदेश की तानाशाही पुलिस ने उनके साथ गलत बर्ताव किया और उनके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया गया जिसकी कड़ी निंदा करते हैं जिसके विरोध में पिथौरा युवा कांग्रेस ने “आक्रोस जुलुस” के माध्यम से मशाल लिए सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ द्वारा नगर बार चौक से रामकुमार राजपूत मार्ग होते हुए शहीद चौक तक विरोध प्रदर्शन कर बहन मनीषा के न्याय दिलाने एवं योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की एवं केन्द्री की मोदी एवं योगी सरकार के खिलाफ पुतला दहन भी किया गया।
इस जुलूस का मार्गदर्शन ब्लाक अध्यक्ष ठा. अनन्त सिंह वर्मा,जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष मुकेश यादव एवं कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला,उपाध्यक्ष उमर हसन ने किया इस अवसर पर कुलवंत खनूजा,काशीराम शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र सिन्हा, प्रदेश सचिव सन्नी रोहिल्ला , विकाश शर्मा,संजय सिन्हा, लेखराम दीवान,वेदप्रकाश देवदाश, अनुज अग्रवाल,प्रणव घोष,कनक तिवारी,स्वतन्द्र पांडेय,गीतेश चौधरी,कुणाल दास, वाशु पटेल, जयकिशन, चौथ कुमार कृष्णा नायक,बाल कृष्ण, संजय, बिकेश, यादराम,तर्निश शुक्ल,योगेश,गीतेश साहू,कामता डड़सेना,राजा चौधरी,आमीन खान,कुणाल दास,सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।