बसना जनपद परिसर में विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के करकमलों फुलझर वाचनालय का हुआ शुभारंभ
बसना(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिले के बसना जनपद पंचायत परिसर में आज फुलझर वाचनालय का लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के हाथों फुलझर वाचनालय का विधिवत उद्घाटन करवाया गया आपको बता दें कि लाइब्रेरी हेतु पुराना जनपद पंचायत भवन का जीर्णोद्धार का कार्य कर वहां क्षेत्रवासियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु पुस्तकालय की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी और उन मांगों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने जिला खनिज न्यास सस्थान मद से 5 लाख की स्वीकृति करवा कर 10 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर के पुराना जनपद पंचायत भवन का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाया और केवल 5 दिन में ही नया फूलझर वाचनालय बनकर तैयार हो गया जिसे आज 16 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह और कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया, पुस्तकालय के उद्घाटन में बसना जनपद पहुंचे राजा देवेंद्र बहादुर सिंह का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया और स्वागत गेट पर महिला स्व सहायता समूह के द्वारा विभिन्न प्रजाति के छायादार फलदार वृक्ष देकर उनका स्वागत किया गया बसना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तौकीर दानी और मनजीत सलूजा ने फुलझर वाचनालाय में रखी किताबों का विधायक के साथ अवलोकन किया और उन्हें पढ़ा भी साथ ही पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या कम होने की बात करते हुए जल्द ही और अधिक पुस्तकों को लाकर रखने और उन पुस्तकों का अध्ययन कर छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होने और उन्हें राज्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उन पुस्तकों को पढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए पुस्तकालय में और भी पुस्तकें उपलब्ध करवाने की बात कही वर्तमान में फुलझर वाचनालय में विभिन्न महापुरुषों की जीवनी उनके संघर्ष उनकी विचारधारा को दर्शाने वाली पुस्तकों के अलावा बच्चों के मनोरंजन की पुस्तकें सूचना का अधिकार अधिनियम संबंधी पुस्तकें पंचायत राज अधिनियम की पुस्तकें घरेलू हिंसा अधिनियम और प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों से संबंधित पुस्तकों को रखा गया है, जनपद पंचायत के सीईओ सड़क महादेवा ने बताया कि b.a. में फंसे राशि स्वीकृत कराकर पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है और स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना मद से किताबों का कार्य किया गया है जिससे क्षेत्रवासियों के साथ-साथ जनपद आने वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके तो वहीं क्षेत्र विधायक देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को और आम नागरिकों को इस पुस्तकालय के शुरू हो जाने से बहुत लाभ मिलेगा और आगे चलकर वे अपना एक अलग मुकाम हासिल कर सकेंगे, पुस्तकालय उद्घाटन के बाद बसना जनपद पंचायत परिसर में बने गढ़ कलेवा पहुंचकर विधायक और के साथ आए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गढ़ कलेवा में बने व्यंजनों का स्वाद भी लिया गढ़ कलेवा संचालित कर रही स्व सहायता समूह की एक महिला सदस्य ने क्षेत्रीय विधायक के सामने गढ़ कलेवा में फ्रिज और मिक्सर ग्राइंडर नहीं होने सेपरेशानी होने की बात कही जिस पर विधायक ने तत्काल उन्हें फ्रिज और मिक्सर ग्राइंडर देने की बात कही जिससे महिला स्व सहायता समूह ने विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तौकीर दानी मनजीत सिंह सलूजा बसना ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष खालिद दानी और बसना ब्लॉक के कई गांव के सरपंच सचिव व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गण विशेष रूप से मौजूद रहे.