बसना
फुलझर अंचल तेली युवा मंच का बैठक संपन्न
बसना।तेली युवा मंच का अतिआवश्यक बैठक साहू समाज भवन बंसूला में आज दिनांक 24 फरवरी दिन रविवार दोपहर दो बजे बैठक आहूत किया गया ।बैठक में तेली समाज के युवाओं द्वारा सर्वसम्मति से युवा मंच के नाम से सामूहिक बैंक खाता खोलने का निर्णय, गडफुलझर के गढ़ में भक्त माता कर्मा मंदिर निर्माण हेतु विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया साहू समाज के युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास करना, मंदिर निर्माण समिति बनाने का निर्णय लेते हुए तेली युवा मंच के सदस्यों द्वारा साहू समाज के चपरासी को नया मोबाइल उपहारस्वरूप प्रदान दिया गया ,बैठक में प्रमुख रूप से पंकज साव जन्मजय साव. टिकेस्वर साहू . महेंद्र साव रूपानंद साव महेंद्र साव छांदनपुर नवीन साव विवेक साव राजू साहू चद्रशेखर साव नवीन साव (आमापाली) प्रेमचंद साव, लोकेश साव. उपस्थित थे।