सरायपाली

पद्मावत फिल्म का नि:शुल्क स्पेशल शो सरायपाली… विधायक तथा जनप्रतिनिधीयों ने देखी फिल्म

श्रोत- नवभारत सरायपाली

काकाखबरीलाल सरायपाली– स्थानीय संजना सिनेमा घर में पद्मावत फिल्म का स्पेशल शो जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों के लिए नि:शुल्क रखा गया, जिसमें फिल्म को देखकर सभी ने सराहना की. हालांकि कई लोगों ने इसमें किसी भी तरह के विवादित दृश्य होने से इनकार किया है. लम्बे समय से संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते यहां भी फिल्म शुरू होने का दर्शकों को लम्बे समय से इंतजार था. इसी के चलते सबसे पहले संजना सिनेमा के संचालक ने फिल्म का स्पेशल शो 26 जनवरी दोपहर को दिखाया गया. जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रामलाल चौहान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल, एसडीएम नुपुर राशि आईएएस, तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत सहित सभी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकगण तथा पत्रकारों एवं कई संगठनों के लोग शामिल हुए. कुछ लोगों से फिल्म के बारे में पूछे जाने पर फिल्म को अच्छा बताया. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों का संजना सिनेमा के संचालक कमल अग्रवाल, संजना अग्रवाल, नवल अग्रवाल, असीम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!