सरायपाली:पाटसेन्द्री मुंधा सिरशोभा में सामाजिक सहभागिता का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल). राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम दिवस सातवां दिन न्योता भोज का और सामुदायिक सहभागिता दिवस पर शाला विकास योजना से परिचय, विद्यांजलि योजना से परिचय, विशेष कोचिंग, माता के प्रशिक्षण तथा वृक्षारोपण व जल संचय की जानकारी भी दी गई इस प्रकार अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया था। यह न्योता भोज खुशीराम दास (उच्च वर्ग शिक्षक) के द्वारा उनके पुत्र राकेश दास जो कि वर्तमान में सहायक शिक्षक के पद पर बकावंड जो कि जिला जगदलपुर में पदस्थ हैं । उनके नई नियुक्ति के उपलक्ष में आंशिक न्यौता भोज शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री के बच्चों को दिया गया। इस न्यौता भोज में केला ,अंगूर, मिक्सर ,मिठाई, बिस्कुट, दिया गया। इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा खुशीराम दास सर के परिवार एवं उनके सुपुत्र राकेश दास को शुभ आशीर्वाद दिया गया। इस न्योता भोज कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल एवं प्राथमिक शाला चंद्रशेखर पटेल, राजेंद्र कुमार निर्मलकर, संदीप कुमार भोई, सविता पटेल, नमिता पटेल, एवं अनुसूया पटेल उपस्थित थे।
इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला मुधा में शिक्षा सप्ताह के सातवें दिवस में सामुदायिक सहभागिता दिवस मनाया गया और न्योता भोज कराया गया। एसएमसी अध्यक्ष जगत राम श्रीवास, सदस्य रेवाशंकर पटेल और लाल कुमार डडसेना के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय में उपस्थित शिक्षक ,शाला विकास समिति के सभी सदस्य गण,ग्राम पंचायत के सरपंच एवं गांव के गणमान्य नागरिक,एएमसी सदस्य गणों ने विद्यालय के समस्त बच्चों को दाल,खीर, पनीर सब्जी, चटनी, पापड़ परोस कर खिलाये।
उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक शीला विश्वास, सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल,एसएमसी अध्यक्ष जगत राम श्रीवास, उपाध्यक्ष टिकेलाल पटेल,सदस्य रेवाशंकर पटेल, एएमसी सदस्य के सभी माताएं, रसोईया फूल बाई, पीली बाई, स्वीपर सनपत महानंद,भोजराज महानंद उपस्थित रहे।
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में सामाजिक सहभागिता, विशेष कोचिंग, विद्यांजलि योजना, माता के प्रशिक्षण,वृहद वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण की जानकारी प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने दिया। प्रधान पाठक के सुपुत्री वन्या दीप के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बड़ा, समोसा, मिक्चर, जलेबी एवं लॉलीपॉप दिया गया। बच्चे लॉलीपॉप एवं न्योता भोज ग्रहण कर खुशी जाहिर किये।एसएमसी अध्यक्ष सरस्वती चौहान, पद्मा यादव एवं एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।