सरायपाली:सामुदायिक सहभागिता दिवस और उल्लास शपथ का आयोजन
सरायपाली( काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षण सप्ताह का आयोजन संकुल केन्द्र किसड़ी के संकुल प्राचार्य राजेन्द्र कुमार भोई ,संकुल सम्नवयक नेहरु लाल चौधरी के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में निम्न कार्यक्रम संचालित किया गया
*इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम समुदाय को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से परिचित कराते शाला विकास के योजनाओं से परिचय कराना है
*समुदाय को विद्यांजली योजना की जानकारी देते हुए शाला को दान देने के अवसर व प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
*शाला में कमजोर बच्चों को अतिरिक्त समय देने के विषय मे भी शिक्षको के साथ चर्चा की गई।
*माताओं को प्रशिक्षित करने और साक्षर बनाने के विषय मे समुदाय को जानकारी दी गई।
*बड़े बुजुर्गो द्वारा बच्चों को स्थानीय कहानियों से परिचित कराया गया जिससे कि वे अपने गांव के इतिहास के बारे में जान सके।
*शाला में नियमित रूप से पढ़ाई हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया। सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन किया गया।