अम्बिकापुर(काकाखबरीलाल)। पूरे देश भर में करोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। चीन से फैली महामारी को लेकर दुनिया भर के देशों ने भी अपनी-अपनी जगह अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। ब्लड सैंपल को पुणे टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला हो सकता है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर जिले के गांधीनगर निवासी प्रवीण दुबे में करोना वायरस का लक्षण पाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण दुबे साउथ वेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी चाइना लोजो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। और परीक्षा खत्म होने के बाद 9 जनवरी को अम्बिकापुर पहुंचा है। पिछले 25 दिनों से खांसी खरास आने के बाद आज प्रवीण दुबे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल लेकर नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे भेजा है।
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के मिलने का यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला बताया जा रहा है। हालांकि डॉक्टर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।