आकाशीय बिजली गिरने से 2 सगे भाई ने तोड़ा दम
(अंबिकापुर काकाखबरीलाल).सूरजपुर जिले के अम्बिकापुर क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर किसी का हृदय कांप उठेगा। दरसअल सूरजपुर जिले के लटेरी चौकी स्थित एक गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना सूरजपुर जिले के लटौरी चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव शंकरपुर की है।जहां दोनों भाई सोमवार सुबह हो रही बारिश से गेहूं को भीगने से बचाने के लिए गेहूं को ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे, तभी अचानक से आकाशीय बिजली हुई और उसके चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो बेटों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय शिवचंद्र सिंह और 12 वर्षीय मनोज सिंह के रूप में हुई है जो अपने माता-पिता के साथ ग्राम शंकरपुर में निवास करता था। घटना की जानकारी मिलते स्थानीय पुलिस घटना स्थल में पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।