रायपुर

4 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक ने किया पुरस्कृत

(रायपुर काकाखबरीलाल). संरक्षा और सुरक्षा भारतीय रेलवे की पहचान है। इस पहचान को अक्षुण्ण बनायें रखने वाले प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हर माह की शुरुआत में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में  सोमवार को बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 4 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट और सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने सम्मानित किया। आज पुरस्कृत कर्मचारियों में बिलासपुर रेल मंडल के निशांत कुमार महतो, सहायक लोको चालक, रायगढ़ ने 11 जनवरी को झारसुगुड़ा से रायगढ़ वापसी के दौरान ईब-झारसुगुड़ा लाइन में रेल फ्रेक्चर को देखा और तत्काल ही स्टेशन मास्टर ईब को इसकी सूचना फोन के माध्यम से देकर उस चालू लाइन पर संरक्षा को सुनिश्चित किया । रायपुर रेल मंडल के दिनेश प्रसाद, तकनीशियन-II और ईएस राव, तकनीशियन-II, दुर्ग ने 15 जनवरी को गाड़ी संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस जिसका प्रायमरी मेंटेनेंस राजेन्द्र नगर पटना में किया जाता है और केवल साफ़-सफाई व धुलाई कोचिंग डिपो दुर्ग में किया जाता है, एक शयनयान कोच में लगे सेफ़्टी वायर रोप पिन में खामी का पता लगाकर संरक्षा को सुनिश्चित किया । इसी प्रकार नागपुर रेल मंडल के प्रमोद एच. चौधरी, गुड्स गार्ड ने गत 28 दिसंबर को गोधनी स्टेशन में गाड़ी संख्या एन/एमएसपीसी को चार्ज में लेने के दौरान ब्रेक वैन के सेंट्रल पिवोट में खामियां देखी और तत्काल सी एंड डबल्यू स्टाफ एवं एरिया कंट्रोलर को इसकी सूचना देकर ब्रेक वैन को गाड़ी से अलग कर संरक्षा को सुनिश्चित किया । संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.राजगोपाल, अन्य विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सा.) और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!