रायपुर(काकाखबरीलाल)। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद प्रदेश के नदी-नाले उफान पर है, वहींं, कई डैमों में पानी लबालब होने के बाद गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर मौैसम विभाग ने प्रदेश में फिर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौेसम विभागों के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, आगामी 24 से 48 घंंटोंं के भीतर कई जिलोंं में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
प्रदेश के जशपुर और रायगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना हैं। प्रदेश के जशपुर, सूरजपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार और महासमुंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी रो अति भारी वर्षा होने की संभावना हैं।