नगर पालिका सराईपाली के पुष्प वाटिका में लाइट नही शहरवासी आक्रोशित…. उद्यान में घूम रहे आवारा पशु ।
वाटिका में स्वछता की तरफ की जा रही अनदेखी…
काकाखबरीलाल सराईपाली – नगर के एक मात्र उद्यान पुष्प वाटिका में करोड़ो रूपये फूंकने के बाद भी नगर वासियो को इसका लाभ नही मिल रहा पुष्प वाटिका में शाम को भी बड़ी तादात में लोगो की भीड़ उद्यान में पहुँच रही है लेकिन पालिका की उदासीनता ओर लापरवाही से विधुत पोल लगे होने के बावजूद भी प्रकाश व्यवस्था नही है जिस कारण नगर वासियो में निराशा और आक्रोश व्याप्त है ज्ञात हो कि ये पुष्प वाटिका 96 लाख रुपये अनुमानित लागत से निर्माण किया गया किंतु पालिका प्रशासन द्वारा पुष्प वाटिका के रख रखाव में घोर लापरवाही बरती जा रही है ना वाटिका के अंदर किसी भी प्रकार की साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा और न ही नए लगे ओपन जिम उपकरणों के रखरखाव का ध्यान दिया जा रहा है ।
पालिका प्रशासन के लापरवाही का आलम ये है कि गार्डन के भीतर आवारा पशु घूमते रहते हैं महंगे फूल पत्तियों को खा जाते हैं, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने बताया कि पालिका प्रशासन ने पुष्प वाटिका के निर्माण के बाद कभी भी गार्डन के देखरेख की व्यवस्था नही की गार्डन में लाइट व्यवस्था नही होने से शाम को टहलने वाले परिवार पालिका को कोसते वापस घर जाने मजबूर होते हैं, हरदीप रैना में आगे बताया कि पालिका के द्वारा लगाए नए ओपन जिम उपकरण से आवाजे आनी शुरू हो गई है जिससे इस बात को बल मिल रहा है व्यायाम उपकरण खरीदी में धांधली हुई है और सस्ते उपकरण लगाए हैं।