खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन होगा काबिज..
श्रीमती राधा सुनील शर्मा की ताजपोशी को लेकर कांग्रेस में उत्साह
गत नगरपालिका चुनाव में बीजेपी को दिया था कड़ा टक्कर 5 साल तक निभाई सक्रिय विपक्ष की भूमिका-अब अध्यक्ष बनाके कांग्रेस दे सकती है श्रीमती राधा-सुनील शर्मा को सम्मान
काकाखबरीलाल/खरसीया:- खरसिया नगरपालिका चुनाव अब सम्पन्न हो चुका है कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ 12 सीट जीतकर खरसिया में नगर सरकार बनाने को तैयार है। अब जबकि खरसिया में कांग्रेस के विधायक उमेश पटेल राज्य सरकार में केबीनेट मंत्री है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तब कांग्रेस में पार्षद चुनाव लड़ने से लेकर अब जितने वाला हर एक पार्षद अध्यक्ष बनने के ख्वाब देखने लगा है लेकिन वास्तव में यदि देखा जाए तो कांग्रेस के नगर पालिका खरसिया अध्यक्ष के रूप में एक मात्र निर्विवाद कांग्रेस नेता श्रीमती राधा सुनील शर्मा का नाम सर्वाधिक चर्चा में है । गत चुनाव में जब कोई कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नही लड़ना चाहता था तब सुनिल शर्मा ने पार्टी के आदेश का पालन करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष के लिये कमल गर्ग वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष के विरुध्द चुनाव लड़ा था हालांकि सुनील शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सुनील शर्मा एवँ उनका परिवार सत्ता के विरोध में प्रत्येक मोर्चे पर खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया था। हालही में हुए विधानसभा चुनाव में भी सुनील शर्मा का पूरा परिवार डटकर उमेश पटेल के पक्ष में कार्य किया एवं खरसिया नगर क्षेत्र में 4500 व्होटों से जितने वाली बीजेपी को मात्र 16 व्होट में रोककर रखा नतीजा उमेश पटेल को खरसीया विधानसभा में जीत मिला। अभी भी नगरपालिका चुनाव में वार्ड 14 जो कि बीजेपी की परंपरागत सीट है उसमें से श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने बीजेपी के श्रीमती मीरा श्रवण श्रीवानी को 306 व्होटों से पराजित कर कांग्रेस का परचम लहराया अब खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी से महज चंद दूरी पर है श्रीमती राधा सुनील शर्मा यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें यह अवसर देती है तो बहुत ही कुशलता पूर्वक उनके द्वारा खरसिया नगरपालिका की कमान सम्हाला जा सकता है।