29 सितंबर को बौद्ध विहार कोसीर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
– डिग्रीलाल जगत
सारंगढ़ (काकाखबरीलाल)। मैत्री, शांति के प्रतीक बौद्ध विहार कोसीर सारंगढ़ जिला रायगढ़ छ ग में स्थित है जहाँ से बौद्ध सिद्धांत, मैत्री, करूणा, त्याग, प्रेम, भाईचारे का संदेश पूरे क्षेत्र में फैल रहा है। बौद्ध विहार में पौधारोपण कर हरियाली का संदेश देने एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
29 सितंबर विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज संगठन तहसील इकाई खरसिया के तत्वावधान में एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम बौद्ध विहार कोसीर सारंगढ़ जिला रायगढ़ छ ग में किया जाना है। पौधारोपण के लिए पौधे गुरु घासीदास नर्सरी खरसिया से ले जाकर बौद्ध विहार कोसीर में रोपित की जाएगी और क्षेत्र में हरियाली, शांति, समरसता, प्रेमभाव, मैत्री, करुणा के लिए भगवान् बुद्ध से प्रार्थना की जाएगी।
युवा प्रकोष्ठ संरक्षक राकेश नारायण बंजारे ने पौधारोपण कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने की अपील की है।
खरसिया से इंद्रा बघेल (अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज संगठन ), राकेश घृतलहरे (अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), दीलिप कुर्रे (वरिष्ठ सलाहकार), अरुण सोनवानी (व्याख्याता), सुंदर कुर्रे, मोहन भारद्वाज, अरविंद बंजारे, पूर्णिमा कुर्रे, मनमोहन सिंह ठाकुर (अध्यक्ष नवसृजन साहित्य एवं कला मंच ), डिग्री लाल जगत (पत्रकार), युवराज बंजारे, नरेंद्र कुर्रे,महिपाल सिंह, राकेश नारायण बंजारे एवं अन्य बौद्ध विहार कोसीर सारंगढ़ पहुंचेंगे।
.