हरियर मड़वा विश्व का पहला छत्तीसगढ़ी ताँका संग्रह विमोचित
बसना (काकाखबरीलाल)। ” छत्तीसगढ़ में हिंदी के पहले हाइकुकार रमेश कुमार सोनी की आज ‘ हरियर मड़वा ‘ ताँका संग्रह का विमोचन करते हुए अभिभूत हूँ , यह पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ी का पहला ताँका संग्रह है और इसमें अब तक के किसी भाषा में प्रकाशित ताँका संग्रह से भी ज्यादा ताँका संकलित हैं । मुझे खुशी इस बात की भी है कि अब छत्तीसगढ़ी साहित्य भी विकास के क्रम पर है , यह छ ग प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की अपनी विशेषता है जो अपनी हिंदी के साथ उर्दू और छत्तीसगढ़ी को भी बढ़ावा देने में जुटी है , इन्हें साधुवाद । जापानी साहित्य लेखन विधा के लिए प्रख्यात बसना को बधाई । उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने पं र शु वि वि रायपुर के भूगोल अध्ययनशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्यक्त किए ।
छ ग प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन रायपुर के द्वारा आयोजित ‘ हरियर मड़वा ‘ ताँका संग्रह- रमेश कुमार सोनी , बसना का विमोचन एवं कैफ़ी आज़मी की जन्म शती पर आयोजित उनकी सीने साहित्य का कोलाज़ – प्रो अनिल चौबे का कार्यक्रम रखा गया था । इसके मुख्य अतिथि – से नि जस्टिस सैयद इनामुल्लाह शाह एवं अध्यक्षता समिति के प्रदेशाध्यक्ष ललित सुरजन विशिष्ट अतिथि समिति के उपाध्यक्ष मैडम संतोष झांझी एवं पुरुषोत्तम दीवान छत्तीसगढ़िया थे । अतिथियों के स्वागत उपरांत ‘हरियर मड़वा ‘ ताँका संग्रह का विमोचन हुआ , रमेश कुमार सोनी ने इस संग्रह की उपयोगिता , विशेषता , आवश्यकता और इसके काब्य सौंदर्य पर आधार वक्तब्य दिया , पुरुषोत्तम दीवान ने इसकी समीक्षा पढ़ी , अतिथियों ने सभा को संबोधित किया ।यह संग्रह वैभव प्रकाशन रायपुर से प्रकाशित हुई है जिसकी भूमिका डॉ सुधीर शर्मा ने लिखी है वहीं देवेंद्र नारायण दास तथा पुरुषोत्तम दीवान की बधाई , टिप्पणी है । यह संग्रह रमेश कुमार सोनी की विवाह के पच्चीसवें वर्षगाँठ को समर्पित है यह भी अपनी तरह का एक नया रिकॉर्ड है । ज्ञात हो कि ताँका हिंदी साहित्य की एक लेखन विधा है जिसमे पाँच पंक्तियों में 5, 7,5,7,7 यानि कुल 31 अक्षर होते हैं , इसे सबसे छोटी लघुगीत की भी संज्ञा दी गयी है । अब तक इसके हिंदी में कई संग्रह प्रकाशित हो गए हैं ।
इस अवसर पर डॉ राकेश तिवारी , राजेन्द्र चांडक , डॉ उर्मिला शुक्ल , संजीव खुदशाह , डॉ थानसिंग वर्मा , डॉ दल्ला , समय लाल विवेक , अजय चंद्रवंशी , नरेंद्र कुलमित्र एवं कवर्धा , दुर्ग , राजनांदगांव सहित रायपुर की प्रबुद्ध साहित्यिकार गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
इस विमोचन पर डॉ सुधीर शर्मा , डॉ अमृत लाल पटेल ,डॉ मालती तिवारी , डॉ समरेंद्र सिंह , डॉ नीता वाजपेयी , हिमांशु भारतीय , के सी साहू , अंकुर साहित्य मंच बसना , भगत राम वधवा, आर के खरे, आर बी प्रधान ,भोल सिंह सिदार , पुरुषोत्तम पटेल , सुशील भोले एवं हिंदी साहित्य जी जापानी विधा के देश के कई प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।