हेमनत खुटे द्वारा लिखित शतरंज की दूसरी किताब लर्न टू प्ले चेस विमोचित
पिथौरा (काकाखबरीलाल)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, खगोल भौतिकी विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के संयुक्त संयोजन में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा का राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन एस सी ई आर टी रायपुर के सभा गृह भवन में संपन्न हुआ।
प्रथम दिवस डॉ मेघनाथ शाहा के जीवन एवं कार्य पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया तथा दूसरे दिन जन स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि के समक्ष चुनौतियां एवं खाद्य सुरक्षा विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसी दौरान कार्यक्रम के अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के उपाध्यक्ष एवं शतरंज के राष्ट्रीय निर्णायक हेमन्त खुटे द्वारा लिखित शतरंज की किताब लर्न टू प्ले चेस का विमोचन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति डॉ एस के पाण्डेय द्वारा किया गया । इस अवसर पर साथ मे हैं वनस्पति विज्ञानी एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष प्रो एम एल नायक,कार्यकारी अध्यक्ष विश्वास मेश्राम ,रतन गोंडाने एवं अंजू मेश्राम।
ज्ञात हो कि वर्ष 1997 में मध्यप्रदेश विज्ञान सभा ने स्कूली बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए शतरंज खेल को अपने उद्देश्य में शामिल किया था जिसके तहत पिथौरा में विज्ञान सभा शतरंज क्लब का गठन किया गया तथा इसके संयोजक हेमन्त खुटे को चुना गया ।हेमन्त ने इस दरमियान प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में स्कूल के बच्चों शतरंज का निशुल्क प्रशिक्षण दिया । पुस्तक विमोचन पर छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा रायपुर, कोरबा, रायगढ़ ,कांकेर पिथौरा, बसना व बालोद के पदाधिकारियों ने हेमन्त को बधाई व शुभकामनाएं दी।