वर्कप्लेस पर यौन शोषण आमबात,विरोध जरूरी – सन्नी लियोन
काकाखबरीलाल/मुंबई। सिनेमा जगत हो या कोई आम वर्क प्लेस यौन शोषण के आरोप लगते आए हैं। इस तरह की घाटनों के विरोध में बॉलीवुड के साथ देश की कई बड़ी हस्तियों से लेकर आम महिलाओं ने अपना विरोध दर्ज करवाते आए हैं। इन विरोध के सुर में अब एक और नया नाम जुड़ गया है वह है बॉलीवुड में बेबी डॉल के नाम से मशहूर सनी लियोनी, जी हां हाल ही में आपनी आगमी फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी ने एक अंग्रेजी अखबार को एक इंटरव्यू दिया जिसमें एक सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा कि वर्क प्लेस पर हैरसमेंट या यौन शोषण आम बात हो गई है।
सनी ने आगे कहा कि ऐसा भी नहीं है कि यह हैरसमेंट सिर्फ महिलाओं के साथ होता है बल्कि आजकल तो पुरूषों के साथ भी यौन शोषण आम बात हो गई है। सनी ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस किसी के साथ भी ऐसा अन्याय हो रहा है उसे उसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए, यदि आप इस तरह की गलत हरकतों के खिलाफ खुलकर आवाज नहीं उठाते तो चीजें कभी नहीं बदलने वाली।