लगातार हो रहे नक्सल घटनाओं पर शिवसेना का सीधा सवाल, एंटी लैंड माइन्स कैसे उड़ जाती है, इसका जवाब दे सरकार – डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय
काकाखबरीलाल/सुकमा- सुकमा जिले हुए हालिया घटना के बाद युवासेना प्रदेश सचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय ने तीखे बाण छोड़कर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राज्य गठन के बाद लगातार नक्सल गतिविधियों में वृद्धि जारी है, सरकार द्वारा केंद्र व राज्य मद से लगातार नक्सल समस्या का हवाला देकर अरबों की हेराफेरी किया जाते रहा है। सुरक्षा कारणों की दुहाई देकर सूचना के अधिकार के तहत गोपनीय विभाग बताकर इनके लेनदेन की जानकारी भी नही दिया जाता।
सरकारी तंत्र का पुरजोर दुरुपयोग करके सत्तारूढ़ दल के नेता व प्रशासनिक अधिकारी अपनी तिजोरी भरने के अलावा अन्य कोई काम नही कर रहे हैं, जो अधिकारी/कर्मचारी ईमानदारी से नक्सल समस्या पर काम करना चाहते हैं उन्हें काम करने की छूट नही देने के लिए मंत्रियों से अनुमति नही मिलती उनका पोल पहले ही पूर्व पुलिस महानिरीक्षक केएस गिल ने खोल ही दिया है। अब इतने किरकिरी के बाद भी भाजपा सरकार अगर वास्तव में नक्सल समस्या पर गंभीर होती हो अबतक यह पूर्णतः समाप्त हो चुका होता नकि चौदह जिलों तक इसका विस्तार।
शिवसेना के युवानेता ने मीडिया को इस बात पर गौर करने को कहा हैकि सुरक्षा बलों के उपयोग हेतु मंहगे दामो में खरीदे गए “एंटी लैंड माइंस” वाहने धमाकों से कैसे उड़ जाते हैं, इसका जवाब सरकार को देना ही होगा। कही राज्य के सुरक्षा बल सरकार के भ्रष्टाचार के शिकार तो नही हो रहे हैं।