छत्तीसगढ़

शिवसेना प्रदेश प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बालोद जिला कार्यकारिणी की बैठक

काकाखबरीलाल/बालौद विधानसभा चुनाव में स्वबल पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा के बाद शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने बालोद जिला कार्यकारिणी की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश किया है। इस बैठक के बाद बालोद जिला के कार्यकारणी में भी भारी बदलाव करते हुए उनके द्वारा शिवसेना जिला प्रमुख पद पर विजय पारख, बालोद ब्लाक प्रभारी, राजू हिरवानी को जिला प्रमुख बालोद ग्रामीण व गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी, संदीप कसार को जिला सहसचिव व डौंडी लोहारा विधानसभा प्रभारी, सरपंच नीता साहू को महिला सेना जिला प्रभारी के अतिरिक्त गुंडरदेही व गुरूर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार, संगीता को जिला महिला सेना प्रभारी व डौंडी – लोहारा ब्लाक का प्रभार सौंपा गया है वहीं बालोद जिला उपाध्यक्ष के पद रिक्त हैं.

विधानसभा क्षेत्र व ब्लाक के सक्रिय पदाधिकारीयों के पद यथावत रखा गया है.
बैठक उपरांत स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश के लगभग 80 विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी उतारने की पुनः घोषणा करते छत्तीसगढी बोली – भाषा को राजकाज में उपयोग लाये जाने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 90% आरक्षण देने, किसानों को फसल का उचित मुल्य प्रदान किये जाने, आदि की समस्यायों पर विस्तार से चर्चा करते सरकार की 14 वर्ष की नाकामी पर जमकर बरसे।
प्रदेश प्रमुख धन्नजय परिहार के साथ, मधुकर पांडेय प्रदेशाध्यक्ष कामगार सेना, डॉ. आनंद मलहोत्रा प्रदेश महासचिव, श्रीमान भैयालाल द्विवेदी प्रदेशाध्यक्ष वन कामगार सेना, संजय कोठारी प्रदेश उप प्रमुख, रमेश गोस्वामी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शंकर चैनानी प्रदेश सहसचिव, ओमेंद्र गेन्द्रे गुंडरदेही विधानसभा अध्यक्ष युवासेना योगेन्द्र सेन, दीपेंद्र सेन, कमलेश ठाकुर, प्रकाश कुमार, गोपालसेन, धर्मेन्द्र व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!