बसना
पेड़ पर टँगी 2 लाशें,प्रेम प्रसंग की जताई जा रही है आशंका, जांच में जुटी बसना पुलिस
बसना(काकाखबरीलाल)।महासमुंद जिले के बसना थाना के दूरस्थ ग्राम सलखण्ड में आज सुबह युवक-युवती का शव एक पेड़ में कपड़े टँगी मिली. ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्र में खलबली मची थी. घटना के जानकारी बसना थाना प्रभारी को मिलते ही स्टाफ के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक सलखण्ड और और युवती मधुबन की बताई जा रही है.घटना स्थल के पहुँच कर बसना थाना जांच में जुटी है, ततपश्चात ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.