कोविड-19 से लड़ने भारती हॉस्पिटल ने कसी कमर.. हॉस्पिटल परिसर में ही बनाया अलग से कोरोना स्क्रीनिंग कक्ष…
- होस्पिटल के मुख्य द्वार में सेवलोन से हाथ धोने के बाद, मास्क पहनने के बाद ही होती है एंट्री….
- निजी चिकित्सालयो में जिले का सबसे बड़ा 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड भारती हॉस्पिटल में…
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। कोरोना कोविड-19 से लड़ाई में सरायपाली स्थित भारती हॉस्पिटल पुरी तरह से गंभीर नजर आ रहा है,होस्पिटल में 15 बेड का सर्वसुविधा युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम संदिग्ध मरीजो की सतत निगरानी जांच एवम आवश्यकता अनुसार इलाज भी करती है।
भारती होस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 8 मरीज भर्ती हो के स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं जिनमे से कुछ को प्रारम्भिक लक्षण थे जो कि जांच उपरांत कोरोना से नेगेटिव पाए गए,जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, कोरोना कोविड-19 का संक्रमण न फैले इसलिए हॉस्पिटल के सुरक्षा पोस्ट में हॉस्पिटल प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनाया जा रहा है, बिना मास्क पहले होस्पिटल परिसर में प्रवेश वर्जित है,इसी प्रकार इलाज हेतु आने वाले प्रत्येक मरीज का,मुख्य बिल्डिंग में प्रवेश से पहले ही कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन अनुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा स्क्रीनिंग किया जा रहा है, मरीज की सारी मेडिकल हिस्ट्री ले कर सुनिश्चित किया जाता है कि उक्त मरीज में कोरोना के कोई लक्षण तो नही है, भारती होस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि हम इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, होस्पिटल आने वाले किसी भी मरीज पे संक्रमण का खतरा न रहे इसलिए आइसोलेशन वार्ड को नगर के बाहर बनाया गया है। होस्पिटल में आने वाले प्रत्येक मरीज का स्क्रीनिंग और हाथ धुलाना, एवम मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर के आम जन में संक्रमण फैलने की संभावना को खत्म किया जा रहा है.