सरायपाली : अंचल की 5 छात्राओं ने टाप 10 में बनाई जगह
सरायपाली (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में सराईपाली अंचल की 4 स्कूल की 5 छात्राओं ने टाप 10 में जगह बनाई है. जिसमें केजी कान्वेंट स्कूल की मीनाक्षी प्रधान पिता अनिल प्रधान निवासी वॉर्ड नंबर 5 सरायपाली ने 600 में 588 अंक हासिल कर 98 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर टाप टेन में जगह बनाई . इसी प्रकार एकलव्य स्कूल की छात्रा नैंसी पटेल पिता खीरसागर पटेल ने 550 अंक अर्जित कर 97% के साथ टॉप टेन सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया. वही शासकीय स्कूल मोहदा की छात्रा भवानी पटेल पिता सुग्रीवर पटेल निवासी चंडीभौना ने 582 अंक प्राप्त कर 97 प्रतिशत के साथ टाप टेन में 9 वां स्थान हासिल किया. और इंवास वुड लैंड की छात्रा वार्ड 12 निवासी महक अग्रवाल पिता नवीन अग्रवाल ने 581 अंक प्राप्त कर 96.83 प्रतिशत के साथ टाप टेन में दसवां स्थान हासिल किया. और एकलव्य स्कूल अर्जुडा की छात्रा प्राची भोई पिता ललित भोई निवासी तोरेसिहा ने 581 अंक हासिल कर टाप टेन में दसवां स्थान हासिल किया.