रासेयो इकाई भंवरपुर ने दिवा शिविर का किया आयोजन… भंवरपुर के मोहल्लों में घूमकर चलाया स्वच्छता अभियान…
भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के प्राचार्य जेपीएस नेताम के आदेशानुसार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में भंवरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवा शिविर का आयोजन किया गया। दिवा शिविर में ग्रुप लीडर जितेन्द्र कुमार निषाद, डिप्टी लीडर देवकुमार सिदार, स्वयं सेवक अमृत सिदार, मुकेश रात्रे, कमलेश सिदार, हितेश बुड़ेक, रोशन बारिक, लक्ष्मण सिदार, कुमार दास, आशिष भोई, कृष्णकुमार, भानुप्रताप, कन्हैया, डिगेश बरेठ, परमेश्वर चौहान, भूषण सिदार आदि ने भंवरपुर डाकघर के आसपास, पुरानी मिडिल स्कूल के आसपास एवं स्वर्णकार मोहल्ला में स्वच्छता अभियान चलाकर गलियों की साफ सफाई की गई।
गौरतलब है कि सरपंच कृष्ण कुमार पटेल द्वारा गली का कांक्रीट करण किया गया है बरसात के मौसम में रेत मिट्टी आ जाने के कारण कीचड़ युक्त हो गया था जिससे लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही थी एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गली से चार ट्राली रेत मिट्टी को निकालकर स्वच्छ बनाया गया। इस स्वच्छता अभियान में सरपंच कृष्ण कुमार पटेल द्वारा ट्रैक्टर का व्यवस्था किया गया था। इस दौरान सलाहकार समिति सदस्य एवं सशिमं के प्राचार्य कमल स्वर्णकार, करुणाकर उपाध्याय, पोस्ट मास्टर मोहन देवांगन, गजेलाल देवांगन, भीषम स्वर्णकार , साहनी डड़सेना सहित मोहल्ले वासी उपस्थित होकर स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया।