सचिव के मां के नाम पर 10 हजार की चेक काटकर फर्जी आहरण का आरोप
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लिमगांव के पूर्व सचिव अपने पत्नी के नाम पर चेक काट कर 10 हजार रु. कि फर्जी राशि आहरण की शिकायत ग्रामीण लोचन चौधरी ने जनपद पंचायत सरायपाली में शिकायत की है विगत कुछ दिनों पूर्व लोचन चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार लगाने पर पूर्व सचिव वीरेंद्र नायक अपने पत्नी के नाम पर 10000रु. की चेक काट कर गड्ढा पाटने के नाम से फर्जी आहरण किया गया है ,जोकि वर्तमान सचिव की माता जी हैं,जानकारी में यह लिखा गया है कि मैं बसंती नायक पति वीरेंद्र नायक ग्राम दामोदरा पोस्ट पैकिंग,सरायपाली का मूल निवासी हूं जो कि मैं ग्राम लिमगांव मैं गड्ढा पाटने का कार्य किया जिसका कुल राशि 10000रु. मात्र का चेक क्रमांक 056644 का चेक सरपंच ग्राम पंचायत लीमगांव से प्राप्त किया।
जिसमें शिकायतकर्ता का कहना है कि वतर्मान सचिव की माताजी एक संपन्न परिवार की है और शासकीय कर्मचारी की माताजी होने से मजदूरी का कार्य नहीं कर सकती किंतु उनके नाम से फर्जी रूप से सरपंच सचिव के द्वारा मिलीभगत कर शासन प्रशासन के राशि का बिना कार्य किए आहरण करने हेतु उनके नाम का इस्तेमाल किया जाकर उक्त शासकीय राशि का गबन किया है जबकि शिकायतकर्ता द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया है कहकर सरायपाली जनपद सी ई ओ को लिखित में समुचित जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।