जननायक वीर बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती मनाई गई
–डिग्रीलाल जगत
खरसिया (काकाखबरीलाल)। उलगुलान के महानायक वीर बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती स्थानीय सतनाम कार्यालय में मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए उनके महान योगदान के लिए नमन् किया गया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज संगठन खरसिया के अध्यक्ष इंद्रा बघेल ने छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए बिरसा मुंडा को अग्रिम पंक्ति के जन नायक कहा जिन्होंने शोषण के विरुद्ध संघर्ष का पाठ पढ़ाया।
युवा प्रकोष्ठ संरक्षक राकेश नारायण बंजारे ने वीर बिरसा मुंडा को नमन् करते हुए याद किया कि मात्र 25 वर्ष से भी कम उम्र में उनके अदम्य पराक्रम और नेतृत्व क्षमता देख अंग्रेजों ने दांतो तले उंगली दबा ली थी। बिरसा मुंडा अमर हैं। जब भी कभी आप अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो समझिए बिरसा कहीं न कहीं जिंदा हैं। अपने अंदर के बिरसा को हमें जीवित रखना है। स्वतंत्रता, समानता, स्वाभिमान के प्रतीक वीर बिरसा मुंडा इतिहास में सर्वोच्च स्थान रखते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष इंद्रा बघेल, सचिव केशव खंडेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश घृतलहरे, सचिव मोहन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुंदर कुर्रे, लक्ष्मी सिदार, सोनू नेताम, युवा प्रकोष्ठ संरक्षक राकेश नारायण बंजारे, वरिष्ठ सलाहकार दिलीप कुर्रे, पूर्णिमा कुर्रे, युवराज बंजारे, जसपाल बंजारे, अरविंद बंजारे, रामनारायण भारद्वाज, बुटुलाल जांगड़े, महिपाल सिंह, हंसा घृतलहरे, मिडिया प्रभारी हेमलाल कुर्रे एवं सभी पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।