दुल्हन की तरह सजाया गया आदर्श मतदान केंद्र लोगों ने सराहा
काकाखबरीलाल खरसिया:-खरसिया विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र तेंदू मुड़ी प्राथमिक शाला प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस आदर्श मतदान केंद्र को सजाने का जिम्मा तेंदू मुडी के युवा सरपंच खेमराज राठिया को सजाने का जिम्मा दिया गया था। 23 अप्रैल मंगलवार को हुए मतदान के लिए ग्राम पंचायत के सरल स्वभाव के युवा सरपंच खेमराज राठिया ग्राम पंचायत सचिव हेमकुमारी सिदार सुबह से ही लगे थे बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई और पूरे कैंपस में कालीन बिछा कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया। पूरे कैंपस में खूबसूरत कैंप लगाया गया और मतदान करने वालों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था विश्राम की भी व्यवस्था की गई पूरे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया गुब्बारे झालरों झलरियों रंगीन पर्दों निर्वाचन आयोग के पोस्टरों से इस बुथ को भव्य रूप प्रदान किया गया था। इस व्यवस्था को देख कर लोग काफी खुश नजर आए और सभी ने जमकर युवा सरपंच की प्रशंसा किया। वहीं युवा सरपंच को पूछा गया तो युवा सरपंच खेमराज राठिया ने कहा देश की युवा शक्ति ही समाज और देश की सारी रुपरेखा बदल सकती है। अपने हौसले और जज्बे से समाज को तभी सही दिशा में ले जा सकती है , जब हम स्वयं सही दिशा में अग्रसर हो ।