रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
सरायपाली- महासमुंद जिले के नगर पालिका परिषद सरायपाली ,वार्ड क्र. 6 के पार्षद गालीब हुसैन ने नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती चंद्रकुमार पटेल पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विकास कार्य रोके जाने की शिकायत की है। लोक सुराज अभियान में आवेदन देकर कहा है कि मेरे द्वारा पालिका में भ्रष्टाचार एवं अध्यक्ष की निष्क्रियता तथा अध्यक्ष पति चंद्रकुमार पटेल के हस्तक्षेप रोके जाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है। इसमें अध्यक्ष व अध्यक्ष पति द्वारा मेरे वार्ड के काम जान बूझकर रोके जा रहे हैं। इससे वार्ड के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति में वार्डवासियों के साथ जाकर मुझे एसडीएम के समक्ष इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने अनावश्यक हस्तक्षेप रोक विकास को पटरी पर लाने की मांग की है।