देश-दुनिया
रासेयो इकाई भंवरपुर ने गोद ग्राम इंद्रानगर में धूमधाम से मनाया बाल दिवस
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर द्वारा आज गोदग्राम इंदिरा नगर में पं जवाहरलाल नेहरू जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर एवं आंगनबाड़ी केंद्र के विद्यार्थी व स्टाफ सम्मिलित हुये।
मुख्य अतिथि कु. इशाना यादव कक्षा 5 वीं , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रासेयो सलाहकार समिति सदस्य करुणाकर उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान, शा.प्रा. इन्दिरानगर भंवरपूर प्र.प्रधान पाठक सहायक शिक्षक ई एल.बी नेमबाई चौहान , सहायक शिक्षक ई एल.बी चन्द्रप्रकाश नायक
शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष दयाराम देवांगन सहित रासेयो स्वयं सेवक व विद्यार्थी गण उपस्थित थे।